रामगढ़. दामोदर महोत्सव को लेकर शनिवार को अंजनेय ऑटोमोबाइल्स परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला संयोजक गोविंद मेवाड़ ने की. बैठक में दामोदर बचाओ आंदोलन झारखंड के प्रणेता विधायक सरयू राय व प्रदेश अध्यक्ष अंशुल शरण उपस्थित थे. बैठक में विश्व पर्यावरण दिवस सह गंगा दशहरा के कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. विधायक श्री राय ने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के साथ गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर रामगढ़ के दामोदर नद तट पर दामोदर पूजन के साथ गंगा आरती की जायेगी. यह कार्यक्रम 2004 से शुरू हुआ था. झारखंड के लातेहार जिला के चूल्हापानी के उद्गम स्थल से लेकर धनबाद के पंचेत नदी के तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. दामोदर बचाओ आंदोलन समिति से जुड़े लोग इसमें भाग लेंगे. इस बार बोकारो जिला के तेलमच्चो स्थान पर दामोदर नद पूजन व गंगा आरती में झारखंड के राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. डॉ संजय सिंह ने कहा कि रामगढ़ में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी होगी. धन्यवाद ज्ञापन सरदार अनमोल सिंह ने किया. मौके पर दामोदर महोत्सव रामगढ़ के पदाधिकारियों ने विधायक सरयू राय का स्वागत किया. मौके पर गोविंद मेवाड़, डॉ संजय सिंह, सरदार अनमोल सिंह, बृजेश पाठक, रवींद्र शर्मा, शशि शेखर सिंह, शिव कुमार महतो, सुशांत पांडेय, वरुण बगड़िया, शशि शेखर सिंह, मनमोहन सिंह लांबा, अनिल गोयल, वीरेंद्र सिन्हा, जगतार सिंह, संतन सिंह, मिथिलेश मंडल, सत्यजीत सिंह, गणेश प्रसाद, उमेश राजगढ़िया, विवेक सिंह, श्रींजय मेवाड़ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है