रामगढ़. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में जेएसएलपीएस के कार्यों व कोतरे बसंत परियोजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने जेएसएलपीएस के प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी उपायुक्त काे दी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने जेएसएलपीएस के आजीविका, गैर-आजीविका, लखपति दीदी, सामाजिक विकास, वित्तीय समावेशन, संस्थागत निर्माण के अंतर्गत 7962 समूहों, 418 ग्राम संगठन, 21 संकुल संगठन के बारे में बताया. उपायुक्त ने बेहतर क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन किया. बैठक में जिला प्रबंधक सौरभ प्रसाद, सत्यदेव साहू, अमित कुमार, संध्या निर्मला कुल्लू, प्रीति टोप्पो, मेरी कुल्लू, अजय कुमार लाल, बिपिन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सिंहा, रेखा कुमारी, साबिहा नाज, अनुपमा, लोकेश्वर साव, भास्कर महापात्रा, अभिषेक कुमार वर्मा उपस्थित थे. उपायुक्त ने मांडू प्रखंड की कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना से संबंधित बैठक की. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार उपस्थित थे. सर्वप्रथम कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना पदाधिकारी ने परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त ने अंचल अधिकारी मांडू को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है