रामगढ़. रामगढ़ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा शाखा के सहायक निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कार्यालयों में चल रही योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी. बैठक में उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने एवं लाभुकों को रोजगार उपलब्ध कराने, लाभुकों को समय पर मानदेय का भुगतान करने को कहा. उन्होंने योजनाओं में डुप्लीकेसी नहीं होने को कहा. उपायुक्त ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लेने, नियमित रूप से कार्य प्रगति की समीक्षा करने, राजस्व संबंधित कार्यों को लेकर नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए एसडीओ को अपने स्तर से बैठक आयोजित कर कार्य करने व सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने काे कहा. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थल चिह्नित करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य मित्र तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद को दिया. उन्होंने स्वास्थ्य मित्रों को स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक स्थिति के दौरान सीपीआर एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने को लेकर प्रशिक्षण देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है