प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गोला. रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को गोला प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उपायुक्त अचानक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रौरौ पहुंच गये. यहां गणित विषय की पढ़ाई हो रही थी. एक शिक्षक बच्चों को कोण की शिक्षा दे रहे थे. इसी बीच, उपायुक्त ने स्वयं बच्चों को कोण पढ़ाने लगे, लेकिन बच्चे तो दूर शिक्षक भी सही जवाब नहीं दे पाये. इस पर उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप शिक्षक कैसे बन गयेए. उन्होंने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देने से पूर्व खुद उसका अध्ययन कर स्कूल पहुंचे. उपायुक्त के स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों में हड़कंप मच गया. उन्होंने गार्डवाल, धूमकुड़िया भवन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रौरौ में चहारदीवारी निर्माण व पेवर ब्लॉक कार्य का निरीक्षण किया. लुकैयाटांड़ में स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व, उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने आम जनों को मिल रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी ली. विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, पार्षद रेखा सोरेन, मुखिया जीत लाल टुडू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है