दुलमी. रामगढ़ उपायुक्त ने शनिवार को दुलमी प्रखंड का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना, मॉडल आंगनबाड़ी, सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. सीरू गांव के पारटांड़ टोला में पगडंडी से पैदल चल कर सड़क का जायजा लिया. सीरू गांव के ऊपर टोला आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका से बच्चों की संख्या, शौचालय की स्थिति आदि का जायजा लिया. उन्होंने आंगनबाड़ी के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए केंद्र का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक केंद्र का लाभ पहुंचाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने गोड़ातू गांव में निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने आवास समन्वयक को लाभुक को मदद करते हुए समय पर आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने को कहा. मौके पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, सीओ किशोरी यादव, सुधीर मंगलेश, मणिलाल महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है