रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में डूब गया था पटना का युवक. …तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में पटना के अवतारपुर गांव के शशि सिंह (17 वर्ष) 28 जून को नहाने के दौरान डूब गया था. इसके बाद प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोर लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. सोमवार को रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने एनडीआरएफ टीम की मदद से तेनुघाट डैम से शव को बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार, रजरप्पा थाना प्रभारी एनडीआरएफ टीम के साथ नाव से तेनुघाट डैम के बीच पहुंचे. यहां काफी मशक्कत के बाद शव को खोजा गया. रस्सी से बांध कर शव को बाहर निकाला गया. तीन दिन तक लगातार पानी में रहने के कारण शव सड़ गया था. इससे दुर्गंध भी आ रही थी. बताया जाता है कि जिस स्थल पर शव मिला, वहां 100 फीट की गहरायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल, तेनुघाट में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है