26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजत से लापता आफताब अंसारी का शव 77 घंटे बाद लोदरो बेड़ा दामोदर नद के किनारे मिला

रामगढ़ थाना के हाजत में बंद आफताब अंसारी का शव 77 घंटे बाद पुलिस सामने लायी है.

– आफताब अंसारी के साथ मारपीट मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज. -भुरकुंडा पटेल नगर निवासी राजेश सिन्हा को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फोटो फाइल 27आर-8:दामोदर नद में पड़ा आफताब का शव, 27 आर-9:आफताब अंसारी का फाइल फोटो., 27आर-10: एसपी से मिलते शहजादा अनवर व प्रतिनिधि मंडल. रामगढ़. रामगढ़ थाना के हाजत में बंद आफताब अंसारी का शव 77 घंटे बाद पुलिस सामने लायी है. रामगढ़ थाना से लापता होने के बाद पुलिस ने लोदराे बेड़ा दामोदर नद के किनारे से शव को बरामद किया. शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की जांच टीम बना कर रांची रिम्स में किया गया. आफताब अंसारी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी के नामजद आरोपी पटेल नगर भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी से दो प्रतिनिधि मंडल अलग-अगल मिल कर मांगों को रखा. इसमें कांग्रेेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल टाइगर फोर्स पर प्रतिबंध लगाने व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. वही सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिल कर राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी को नाजायज बताया. सत्ता पक्ष के दबाव के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस इस मामले में दर्ज तीन प्राथमिकी पर अनुसंधान के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. लोदरो बेड़ा दामोदर नद के किनारे आफताब का शव पुलिस को मिला रामगढ़ थाना से लगभग सात-आठ किलोमीटर दूर बारलौंग पंचायत के लोदरो बेड़ा के दामोदर नद के किनारे से आफताब अंसारी का शव मिला. पुलिस ने 26 जुलाई की रात शव को बरामद की. आफताब अंसारी की गिरफ्तारी 23 जुलाई को होने के बाद 77 घंटे के बाद शव की बरामदगी हुई है. 23 जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी शहर के गोला रोड़ अर्शी गारमेंट में काम करने वाले आफताब अंसारी के साथ टाइगर ग्रुप के सात-आठ लोग मारपीट कर रहे है. पुलिस घटना स्थल अर्शी गारमेंट पहुंच कर आफताब अंसारी को रामगढ़ थाना ले आयी. 24 जुलाई सुबह 11 बजे आफताब अंसारी से भुरकुंडा निवासी अरुण गाेयल से बातचीत हुई. इसके बाद आफताब अंसारी के परिजन थाना में मिलना चाह रहे थे. 25 जुलाई को जब परिजन थाना में आफताब अंसारी से नही मिल पायें, बाध्य होकर 26 जुलाई को सुबह से थाना परिसर में प्रदर्शन करने लगे. देर शाम प्रदर्शन कर रहे लोगों को सूचना दी गयी कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के बारलौंग पंचायत के लोदराबेड़ा स्थित दामोदर नद के किनारे आफताब का शव बरामद हुआ है. आफताब अंसारी के साथ मारपीट व थाना से लापता में तीन मामला दर्ज पहली प्राथमिकी अर्शी गारमेंट के मालिक मो शमीम अंसारी ने कांड संख्या 197/25 दर्ज करायी. प्राथमिकी में कहा गया कि मेरे दुकान में लारीकला निवासी आफताब अंसारी काम करता है. 23 जुलाई को तीन बजे टाइगर फोर्स के लोग मेरे दुकान में घुस कर आफताब अंसारी को बेदर्दी के साथ मारपीट की. रामगढ़ पुलिस पहंच कर आफताब अंसारी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद घटना की लिखित शिकायत करने रामगढ़ थाना पहुंचा. थाना में पहले से उपस्थित भुरकुंडा पटेलनगर निवासी राजेश सिन्हा धमकी देते हुए कहा कि आवेदन नहीं, दो वर्ना गंभीर परिणाम के लिसे तैयार रहों. मै एक व्यवसायी हो भुरकुंडा से रामगढ़ रोज आना जाना करते हैं. राजेश सिन्हा व उनके सहयोगी मेरे विरुद्ध कोई अप्रिय घटना अंजाम दे सकते है. उचित कार्रवाई की मांग की गयी. दूसरा प्राथमिकी पत्नी सालैहा खातून ने रामगढ़ थाना में कांड संख्या 198/25 दर्ज करायी है. इसमें सालैहा खातून अपने पति आफताब अंसारी लारीकला निवासी ने प्राथमिकी में कहा कि 23 जुलाई को दोपहर में आईटेन कार से कुछ लोग अर्शी गारमेंट पहुंचें. मेरे पति आफताब अंसारी को दुकान से खसीट कर बाहर निकाल कर मारपीट की. थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस आफताब को थाना ले गयी. 24 जुलाई को मेरा पति थाना में मौजूद था. भुरकुंडा निवासी अरूण गाेयल से मुलाकात हुई है. इसके बाद मेरा पति कहां है इसकी सूचना पुलिस नहीं दे रही है. तीसरी प्राथमिकी अर्शी गारमेंट के पार्टनर नेहा सिंह पति अनिल कुमार सिंह लपंगा भदानीनगर ने दर्ज करायी है. रामगढ़ थाना कांड संख्या 199/25 में कहा है कि मेरे दुकान में घुस कर जान कारने की नियत से टाइगर फोर्स के सदस्यों ने स्टॉफ आफताब अंसारी के साथ मारपीट की. हमलोग बचाने का प्रयास किये. हमारे साथ भी बदतमीजी व छेड़छाड़ की.मारपीट के संबंध में बसंत बिहार कॉलोनी न्यू शांति सिनेमा हॉल के पीछे रहनेवाले निवासी दीपक सिसोदिया ने अपने फेसबुक पेज पर कई आपतिजनक बातें घटना को लेकर लिखा. वहीं राजेश सिन्हा द्वारा वाट्सएप ग्रुप में दीपक सिसोदिया की बातों को प्रचारित किया गया. आफताब के साथ दुकान में मारपीट करनेवाले लोगों का चेहरा सीसीटीवी से भी पहचाना जा सकता है. मारपीट करनेवालों में मनीष कुमार पासवान, गंगा बेदिया और कई अन्य अज्ञात लोग थे. इन आरोपियों पर कार्रवाई कर न्याय दिया जाये. रामगढ़ थाना के प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित एसपी अजय कुमार ने आफताब अंसारी के रामगढ़ थाना से फरार मामले की जांच एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी से करायी. जांच रिपोर्ट के आधार थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की गंभीर लापरवाही सामने आयी. इसके बाद थाना प्रभारी व ओडी प्रभारी सलीमुद्दीन खॉ को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर बोकारो को की गयी. रामगढ़ थाने में कार्यरत गृह रक्षक अजय करमाली व नीमाचंद्र महतो तत्काल प्रभाव से विधि-व्यवसथा कार्य से मुक्त कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधि मंडल मिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अजय कुमार से एसपी कार्यालय में मुलाकात की. आफताब अंसारी के साथ मारपीट करने वाले टाइगर फोर्स के सभी सदस्यों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. मानवीय आधार पर मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाये. टाइगर फोर्स को प्रतिबंधित किया जाये. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की मांगों पर सहमति जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई व गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. एसपी अजय कुमार का बयान आफताब अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस नियमावली के तहत नहीं रखा गया. थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों की लपारवाही सामने आयी है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह समेत तीन लोगों को निलंबित किया गया है. आफताब अंसारी के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी राजेश सिन्हा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel