गोला. गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला निवासी कुलदीप करमाली की मौत ट्रैक्टर पलटने के कारण उसमें दबने से गुरुवार को हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन मुआवजा की मांग को लेकर शुक्रवार को शव के साथ गोला थाना पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा सहित सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी लाभ देने की मांग की. मृतक के पांच बच्चों को सरकारी हॉस्टल में दाखिला दिलाने सहित अन्य मांगों को भी रखा गया, लेकिन समझौता नहीं हो पाया. विधायक को सूचना मिलने के बाद उन्होंने परिजनों को घंटों समझाया. उन्होंने परिजनों को सरकारी लाभ सहित अन्य सुविधा का लाभ देने का आश्वासन दिया. समाचार भेजे जाने तक समझौता को प्रयास जारी था. गौरतलब हो कि गुरुवार को सोसोकला से कुम्हरदगा जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर मजदूर कुलदीप करमाली की मौत हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम शाम तक करा लिया गया था, लेकिन मुआवजा की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है