अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग बना चैंपियन
रामगढ़. बाजारटांड़ के सिदो-कान्हू जिला मैदान में तीन दिवसीय खेलो झारखंड के प्रमंडल स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में अंडर-15 व अंडर-17 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. धनबाद की टीम अंडर-15 व अंडर-17 बालक वर्ग की विजेता बनी. अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला चैंपियन बना. धनबाद जिला की टीम ने बालक वर्ग के अंडर 17 में हजारीबाग को 4–0 से व अंडर 15 बालक वर्ग में धनबाद ने गिरिडीह को 3- 1 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग ने कोडरमा जिले की टीम को 3-1 से पराजित कर चैंपियन बना.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल व जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम, झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ के एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज मौजूद थे. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ जिला ने प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में उम्दा मेजबानी की है. आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में कैरियर बना कर उदाहरण बने हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम विजेता व उपविजेता टीमों को अनुशासन के साथ खेलने के लिए बधाई दी. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए हौसला बढ़ाया. अतिथियों ने प्रमंडल स्तरीय चैंपियन अंडर 15 व 17 बालक वर्ग धनबाद जिला एवं अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग टीम को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिथिलेश कुमार रविदास व शिक्षिका सुमित्रा कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एडीपीओ नलिनी रंजन ने दिया. मौके पर बीइइओ सुलोचना कुमारी, एपीओ इप्सिता तिर्की, ओलिंपिक संघ के सचिव सीडी सिंह, जिला फुटबॉल संघ के मुस्तफा आजाद, कमल कुमार महतो, मनोज तिर्की, इमरान खान, आशीष दास, सोनू करमाली, रवींद्र कुमार, रौशन करमाली, प्रियंका कुमारी, मनीष, अभीर, बिनोद कुमार, तेजू मुंडा, आदित्य, अजीत मौजूद थे. वहीं, प्रमंडल स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के प्रमंडल स्तरीय चैंपियन अंडर 15 व अंडर- 17 बालक वर्ग में धनबाद जिला व अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी