भुरकुंडा. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के पतरातू व बड़कागांव प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को उत्सव मैरेज हॉल में हुई. अध्यक्षता पतरातू प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदूरिया ने की. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. बैठक में 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना की तैयारी की समीक्षा की गयी. तय हुआ कि दिल्ली जाने वाले सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में बैनर, पोस्टर लगाकर लोगों को महाधरना के उद्देश्य से अवगत कराने का काम करेंगे. केंद्रीय अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि आज वैश्य व ओबीसी का मुद्दा झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा कि उक्त महाधरना के लिए आसपास के राज्यों के वैश्य नेताओं, सांसदों, विधायकों व बुद्धिजीवियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. अगली बैठक 20 जुलाई को रामगढ़ में होगी. बैठक में वीरेंद्र कुमार, भुनेश्वर साव, मिथिलेश साव, श्रीनिवास अग्रवाल, देवकुमार पंडित, अशोक साव, अजय साहू, भरत केसरी, मिथिलेश लाल, गोपाल केसरी, जीवन गुप्ता, पिंटू गुप्ता, हरिदास साव, माथुर साव, उपेंद्र शर्मा, सत्येंद्र शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी