गोला. रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चोपादारू घाटी के समीप बुधवार को ट्रेलर व हाइवा के बीच टक्कर हुई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी और ट्रेलर चालक की जल कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया बहुदाग के बाराचट्टी निवासी विनोद कुमार यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. हजारीबाग के चौपारण निवासी हाइवा चालक विनय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि हाइवा (बीआर 02 -1836) बोकारो से हजारीबाग आ रहा था. ट्रेलर (जेएच02बीएन- 0036) बोकारो की ओर जा रहा था. इसी बीच दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गये. इसमें ट्रेलर चालक दब गया और जलने से उसकी मौत हो गयी. यहां केवल चालक का जला हुआ अवशेष बचा रह गया. एक घंटे के बाद अग्निशमन वाहन की मदद से आग बुझायी गयी. घटना के बाद वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि घटना में ट्रेलर चालक की जल कर मौत हुई है, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है