पटना के श्रद्धालु को डूबने से बचाया गया रजरप्पा. भारी बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण दर्जनों दुकानें जलमग्न हो गयी हैं. इससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति भी हुई है. हालांकि, अधिकांश दुकानदार बाढ़ आने से पहले अपनी-अपनी दुकानों के सामान को हटा लिया था. जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश होने से भैरवी नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पानी का जलस्तर बढ़ने से रजरप्पा मंदिर न्याय समिति कार्यालय तक पहुंच गया है. उधर, छिलका पुल के समीप आज पुन: एक श्रद्धालु को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. वह बिहार का रहनेवाला बताया जाता है. गौरतलब हो कि लगातार बारिश होने से रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है