27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिगंबर जैन समाज के पूर्व सचिव विनोद जैन की मौत, शोक की लहर

दिगंबर जैन समाज के पूर्व सचिव विनोद जैन की मौत,

:::मंदिर में पूजा कर कार से लौट रहे थे, गाड़ी से नियंत्रण खोने से बाइक से हो गयी टक्कर रामगढ़. दिगंबर जैन समाज के पूर्व सचिव विनोद जैन की मौत रविवार सुबह हो गयी. बताया जा रहा है कि वह सुबह कार से जैन मंदिर पूजा करने गये थे. मंदिर में पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान, सुभाष चौक के समीप वाहन से उनका नियंत्रण खत्म हो गया. उनकी कार विपरीत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल (जेएच 24 डी 7333) में टक्कर मार दी. इसके बाद कार सेना क्षेत्र की कांटेदार घेराबंदी में घुस गयी. स्थानीय लोग दोनों घायलों को सीसीएल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सक ने विनोद जैन को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की गश्ती टीम पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व मोटरसाइकिल को कब्जा में ले लिया. विनोद जैन अपनी पीछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन पर दिगंबर जैन समाज के मानिक चंद जैन, रमेश सेठी, नरेंद्र जैन, संजय जैन, अरविंद सेठी, राजू सेठी, नीरज सेठी, प्रदीप जैन, निशांत जैन, अशोक सेठी, जंबू जैन, ललित चूड़ीवाल, राजेंद्र जैन, अशोक सेठी, महावीर प्रसाद गंगवाल, सुभाष सेठी, राकेश जैन, मनोज काला, प्रदीप सिंह, मंजीत साहनी, संजय अग्रवाल, अनिल गर्ग, मानू चतुर्वेदी, अनूप कुमार, मुरारीलाल अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, पीके मिश्रा, पंकज बगड़िया, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, सामाजिक संगठन ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel