रामगढ़. रामगढ़ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ शारदा प्रसाद के नेतृत्व में डॉ सुनील कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया. डॉ शारदा प्रसाद ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कॉमर्स विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन ने डॉ अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल व डॉ शारदा प्रसाद ने कहा कि डॉ अग्रवाल का यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे रामगढ़ के लिए गर्व का विषय है. मौके पर सुंदरलाल, भारत भूषण श्रीवास्तव, डॉ उमा सेन गुप्ता, डॉ अंजु शर्मा, मनोज कुमार झा, तारा शंकर अग्रवाल, उत्तम कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है