बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन ने वैशाली रेल प्रेक्षागृह में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया. इसमें डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से नवाजा गया. समारोह में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 92 रेल अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा उपस्थित थे. महाप्रबंधक श्री सिंह ने डीटीएम राजहंस सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देकर सम्मानित किया. डीटीएम श्री सिंह ने कहा कि टीम वर्क के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है