चोरी की घटनाओं में वृद्धि से व्यवसाय वर्ग चिंतित :::सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगायें : थाना प्रभारी गोला. गोला थाना क्षेत्र के डभातू स्थित विजय प्रसाद की किराना दुकान में शुक्रवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर नकद सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शनिवार सुबह साढ़े सात बजे दुकानदार के दुकान पहुंचने पर हुई. दुकानदार ने इसकी सूचना गोला पुलिस को दी. एएसआइ बहादुर महतो ने दुकान पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली. उन्होंने टूटे हुए ताले सहित दुकान के अंदर बाहर की फोटोग्राफी भी करायी. दुकानदार विजय प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार की रात 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह 7:30 बजे के करीब दुकान खोलने के लिए गये, तो देखा कि दुकान का शटर बंद था, लेकिन ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर सामान बिखरे थे. काउंटर से नकद भी गायब थे. इस संबंध में दुकानदार ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने नगद 60 हजार, सरसों तेल 15 टीन, रिफाइन 10 टीन, हॉर्लिक्स दो पेटी, चावल 15 बोरी, कोल्ड ड्रिंक दो पेटी एवं दाल तीन बोरी सहित और सामान चोरी होने की बात कही है. उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की बात कही है. विजय की किराना दुकान गोला- मुरी रोड पर स्थित है. पुलिस रात में गश्ती भी करती है. इसके बाद भी चोरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई चोरी की घटनाओं का नहीं हुआ है खुलासा : गौरतलब हो कि गत दिन मगनपुर के समीप रोला गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के मकान में लोगों को बंधक बना कर नकद सहित जेवरात की डकैती हुई थी. मुरुडीह में पीडीएस दुकान में राशन की चोरी हुई थी. कमता स्थित किराना दुकान में भी चोरी हुई थी. डीवीसी चौक स्थित किराना दुकान में भी चोरी हुई है. पुलिस ने अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि व्यवसाय वर्ग के लोग अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगायें. उन्होंने रोला गांव में पिछले दिन हुई डकैती का शीघ्र उदभेदन करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है