21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजरप्पा में मना एक शाम स्व मुकेश के नाम कार्यक्रम

रजरप्पा में मना एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम

प्रतिनिधि, रजरप्पा

पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप ने रजरप्पा के ऑफिसर्स क्लब में पार्श्व गायक मुकेश चंद माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर एक शाम स्व मुकेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक बिनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला सीओ समरेश कुमार भंडारी व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ने कहा कि संगीत से लोग तनाव मुक्त होते हैं. मुकेश के गाने आज भी लोगों के जुबां पर होते हैं. म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने जाने चले जाते हैं कहां, दुनिया से जाने वाले गीत से शाम की शुरुआत की. उन्होंने सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है, जाने कहां गये वो दिन, हम सफर मेरे हम सफर सहित कई गीत गाये. गायक समरेश कुमार ने सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी गायिका रूबी रानी ने जिंदगी की ना टूटे लड़ी, गायिका कोमल छाया ने फूल तुम्हें भेजा है खत में, गायक आदित्य तिवारी ने चांद सी महबूब चांद सी महबूबा बांहों मेरे सहित एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. राजू हलचल ग्रुप ने चल संन्यासी मंदिर में, झूठ बोले कौआ काटे गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. साज पर रंजीत चटर्जी, दीपक कुमार, गौतम वैद्य, जोसेफ सेम्सन, अतनु चटर्जी, किशोर, रोहित ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर राजेंद्र नाथ चौधरी, विमल कुमार आजाद, राजेश कुमार, आशीष झा, सोनू कुमार, शालिनी प्रिया, विवेक द्विवेदी, चंद्रभूषण, रोशन कुमार, सुजीत सिंह, त्रिनाथ साहू, चंदेश्वर सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, हाजी अख्तर आजाद, मनीष पांडेय, विशाल कुमार, आर पी सिंह, राजेश सिंह, महेश सिंह, ज्योति राज सिंह, मानिक पटेल, संजय पटेल, कुलदीप साव, अभिनव तिवारी, नवीन कुमार, सौरभ शेखर, तबरेज अख्तर, गिरीश चौधरी, शशिकांत सिंह गोलू, मुकेश दांगी, मेहरू दांगी, प्रदीप, संजय, पंचम, सोनू, पीपी कौशिक, परेश, रंजीत, रितेश, सुनील मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel