26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापामारी कर पुलिस ने तीन लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त

छापामारी कर पुलिस ने तीन लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त

रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने मायाटुंगरी मंदिर के समीप से 680 पीस अवैध विदेशी शराब जब्त की है. उक्त जानकारी शुक्रवार को एसपी अजय कुमार ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मायाटुंगरी के समीप चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सफेद रंग के स्कॉर्पियो (बीआर1पीबी-6620) को रुकने का इशारा किया गया. चालक पुलिस को देख कर वाहन छोड़ कर भागने लगा. उसे टीम ने दौड़ कर पकड़ लिया. चालक अशोक कुमार (पिता रामप्रसाद सिंह, सकरा मुजफ्फरपुर) बिहार का रहनेवाला है. उसने बताया कि गाड़ी में नकली शराब होने के कारण वह भाग रहा था. पुलिस ने वाहन में रखे 690 पीस अवैध विदेशी शराब को जब्त कर लिया. शराब को वाहन में अलग से जगह बना कर रखा गया था. प्लास्टिक बोतल में आठ पीएम प्रीमियम ब्लैक सुपीरियर व्हिस्की 180 एम का 680 पीस छिपा कर रखा हुआ था. बोतल पर सेल इन उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक से वैद्य कागजात की मांग की. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने चालक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मोबाइल व स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया है. चालक ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ काफी दिन से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस अवैध धंधा में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज : पुलिस ने रामगढ़ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. शराब की कीमत तीन लाख बतायी गयी है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पुअनि बीरबल हेंब्रमम, पुअनि उपेंद्र कुमार, पुअनि दीपक रजक, आरक्षी जितेंद्र कुमार साहू, गृहरक्षक अजय करमाली, संतोष कुमार, पंचानन महतो शामिल थे. प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पुअनि उपेंद्र कुमार, पुअनि बीरबल, सअनि अनिल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel