खेल से शारीरिक क्षमता का होता है विकास : प्राचार्य रामगढ़. केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रीजनल एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट के खेल मैदान में हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ कैंट के प्राचार्य अमर कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. खेल के माध्यम से शारीरिक क्षमता का विकास होता है. अनुशासन, आत्मविश्वास, सहयोग व नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. मीट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर योग्य खिलाड़ियों का चयन होगा. यह केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रांची संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण भी मिलेगा. प्रतियोगिता में रांची संभाग के अंतर्गत आने वाले रांची, बोकारो, चक्रधरपुर, गुमला, गोमो, डोंगापोसी, लातेहार से लगभग 230 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस आदि स्पर्धा शामिल हैं. प्रतियोगिता को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ की टीम लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है