चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को चेंबर ऑफ फार्मर सहयोग समिति लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष रचिया महतो व जिला सचिव सतीश कुमार शामिल थे. बैठक में जिले के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी बना कर उनकी आय में वृद्धि के लिए पहल की जा रही है. बैठक में 15 प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें उन्नत बीज की खरीदारी करने, कृषि यंत्रीकरण, फूड प्रोसेसिंग, सहकारिता बैंकिंग, किसान प्रशिक्षण एवं किसानों को रोजगार से जोड़ने, दूध उत्पादन को बढ़ावा देने, पशुपालन को बढ़ावा देने, मछली पालन, कृषि कार्य के लिए डीपबोरिंग एवं सोलर पंप सेट, किसानों के लिए बाजार की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. मौके पर रमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार महतो, सुमति कुमारी, गीता राज, मनोज कुमार, गीता देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है