भदानीनगर. कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ ने पतरातू प्रखंड के अरमादाग, कोड़ी व बारीडीह गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया. केंद्रीय उपराऊं भूमि चावल अनुसंधान केंद्र, हजारीबाग के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने खरीफ मौसम में धान की वैज्ञानिक खेती, किट रोग प्रबंधन, बीज उपचार की जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के वैज्ञानिक डॉ धर्मजीत खेरवार ने फसलों की उन्नत बागवानी, प्राकृतिक खेती, सब्जी उत्पादन व समेकित कृषि प्रणाली के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया. प्रक्षेत्र प्रबंधक सन्नी कुमार ने ग्रीष्मकालीन जुताई व हरी खाद के बारे में बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत रजक ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर बारीडीह मुखिया भुनेश्वर बेदिया, कैलाश बेदिया, उमेश बेदिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है