28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को दी उन्नत तकनीक व योजनाओं की जानकारी

किसानों को दी उन्नत तकनीक व योजनाओं की जानकारी

रामगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रामगढ़ प्रखंड के मुरार्मकला, चेटर व दोहाकातू गांवों में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ सुधांशु शेखर ने किसानों से पशुपालन को खेती का अंग मानते हुए रोग प्रबंधन की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी. चावल अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सौम्या साहा ने धान की उन्नत किस्मों, खर-पतवार नियंत्रण, मृदा स्वास्थ्य व वैज्ञानिक प्रबंधन पर प्रकाश डाला. कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौसम विशेषज्ञ शशिकांत चौबे ने किसानों को मौसम आधारित खेती के लाभ के बारे में बताया. एलडीएम दिलीप महली व बीओआइ दोहाकातू की शाखा प्रबंधक अल्का सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान की जानकारी दी. आरसेटी निदेशक तारकेश्वर ने किसानों को आरसीटी द्वारा दिये जानेवाले प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर दोहाकातू पंचायत की उप मुखिया जयप्रकाश महतो ने किसानों से वैज्ञानिक सलाह मानने की अपील की. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी महादेव महतो, सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार दास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel