रामगढ़. शिक्षा विभाग के कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य जिले में शत -प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य को प्राप्त करना है. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को सर्वे कर फ्लो चार्ट तैयार करने व प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. बैठक में उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन योजना में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने बचे हुए रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व उनकी पेंशन शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं है, वे पेयजल विभाग के साथ समन्वय बना कर सभी विद्यालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित करायें. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बैंक अकाउंट नहीं होने के कारण कुछ बच्चों को सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. डीसी ने शिविर आयोजित कर संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाने एवं सभी बच्चों का खाता बैंक में खुलवाने काे कहा. बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय की भी समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है