27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

:झारखंड की माटी में खेल रचा बसा है : ममता देवी :::खेलो झारखंड खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच है : तिवारी महतो :::जिला के लिए गौरवान्वित करनेवाला अवसर : कुमारी नीलम प्रतिनिधि, रामगढ़ खेलो झारखंड के तहत सिदो-कान्हू जिला मैदान में गुरुवार को पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर के सात जिला हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, चतरा व गिरिडीह जिला के 500 बालक-बालिकाओं की टीम भाग ले रही है. मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड की माटी में ही खेल रचा बसा है. उद्घाटन मैच में रामगढ़ ने 1-0 से गिरिडीह को हराया : उद्घाटन मैच में मेजबान रामगढ़ ने गिरिडीह को 1-0 से हराया. उदघाटन के मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने अतिथियों सहित दर्शकों का मनमोह लिया. मंच संचालन शिक्षक मिथिलेश कुमार रविदास व शिक्षिका सुमित्रा कुमारी ने किया. समारोह में रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव मुस्तफा आजाद, ओलिंपिक संघ के महासचिव सीडी सिंह, मो कमरुद्दीन, पूरन चंद महली, आशुतोष श्रीवास्तव, बलविंदर सिंह, शेखर कुमार, दीपक कुमार, रवींद्र कुमार, सोनू करमाली, मनोज तिर्की, कुलदीप कुमार, आशीष दास, बिनोद कुमार, रवींद्र कुमार दुबे मौजूद थे. पहले दिन की विजयी टीम : अन्य मैचों में धनबाद ने चतरा को 4-0 से, हजारीबाग ने कोडरमा को 2–1 से, अंडर-17 बालिका वर्ग में रामगढ़ ने गिरिडीह जिला को 5-0 से और धनबाद ने बोकारो को 6-0 से हराया. इससे पूर्व, झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ की ओर से रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक तिवारी महतो, राजीव जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, उपाध्यक्ष रीता देवी, उपविकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, खेलो झारखंड के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, नप कार्यपालक अधिकारी मनीष कुमार, गोला पूर्वी जिप सदस्य रेखा सोरेन, गोला पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी, दुलमी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश का स्वागत डीइओ कुमारी नीलम, डीएसइ संजीत कुमार, एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज ने किया. अतिथियों ने खेल का शुभारंभ खेल ध्वज फहरा कर व गुब्बारा उड़ा कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel