:खेल से जीवन में अनुशासन, धैर्य व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास : कुलाधिपति ::::व्यक्ति को अनुशासित व सफल जीवन जीने की प्रेरणा देता है खेल : पर्यवेक्षक रामगढ़. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्लस्टर तीन के फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व गोविंद साह व स्व राधा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, विशिष्ट अतिथि कर्नल एंटनी (सीओ), जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम, सीबीएसइ क्लस्टर तीन के पर्यवेक्षक राजेश प्रसाद सिन्हा, गुरुनानक स्कूल रामगढ़ के प्राचार्य हरजाप सिंह, संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी, स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, कॉलेज की प्राचार्य सोमा पांडेय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार व डॉ संजय सिंह उपस्थित थे. स्वागत भाषण एवं शपथ ग्रहण प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती ने दिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है. विशिष्ट अतिथि कर्नल एंटनी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि खेल से हमारे जीवन में टीम भावना, एकता, अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. पर्यवेक्षक राजेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि यह व्यक्ति को अनुशासित और सफल जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है. प्राचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उद्घाटन मैच में टेंडर हार्ट स्कूल, रांची की टीम बनी विजेता : उद्घाटन मैच अंडर- 14 ग्रुप में टेंडर हर्ट स्कूल, रांची और त्रिभुवन पब्लिक स्कूल, पटना के बीच खेला गया. इसमें दो गोल से टेंडर हार्ट स्कूल, रांची की टीम विजयी बनी. प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान व रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हर दिन छह से अधिक मुकाबले होंगे. इस आयोजन में प्रतिभागियों के अतिरिक्त अन्य छात्रों-छात्राओं व स्थानीय दर्शकों की भागीदारी भी उत्साहवर्धक रही. प्रतियोगिता में विजेता टीम को सीबीएसइ नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में झारखंड व बिहार की 65 टीमें भाग ले रही हैं. संचालन डॉ संजय सिंह, डॉ रंजना पांडेय, डॉ अमरेश, डॉ पूनम, उमा कुमारी, ममता सोनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है