27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ क्लस्टर- तीन का फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

सीबीएसइ क्लस्टर- तीन का फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

झारखंड व बिहार राज्य की 65 टीमों के बीच हुआ मुकाबला प्रतिनिधि, रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को सीबीएसइ क्लस्टर-तीन फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-19, अंडर-17 व अंडर- 14) के फाइनल मैच खेले गये. अंडर-14 ग्रुप में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया ने जीबीआरसी स्कूल बोधगया को 3-0 से पराजित किया. अंडर-17 में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल ने संत माइकल हाई स्कूल पटना को 6-0 से और अंडर-19 में हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग ने विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर को 5-4 से हरा कर खिताब जीता. झामुमो के वरिष्ठ नेता संजीव बेदिया ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. राधा गोविंद विवि के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि राधा गोविंद शिक्षण संस्थान हमेशा खेल व शिक्षा को महत्व देता है. पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि हार और जीत से बड़ा प्रयास और टीम वर्क होता है. हमें गर्व है कि रामगढ़ की धरती इस ऐतिहासिक खेल आयोजन की साक्षी बनी. प्रो डीके सिंह ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है. संजीव बेदिया ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का काफी महत्व है. संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि मैदान पर हमने केवल खेल नहीं देखा, बल्कि भावी पीढ़ी में छिपी संभावनाओं का प्रदर्शन भी देखा. राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है. मौके पर राधा गोविंद विवि के प्रो अशोक कुमार, अजय कुमार, प्राचार्य सोमा पांडेय, डॉ संजय सिंह, डॉ अनिल कुमार मौजूद थे. मंच संचालन डॉ संजय प्रसाद सिंह, डॉ रंजना पांडेय, डॉ अमरेश पांडेय, डॉ पूनम, उमा कुमारी, शुभम सोनी व सिकंदर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel