26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान से अंजुमन गौसिया कमिटी का गठन, गुलाम सरवर बने सदर

गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में रविवार को अंजुमन गौसिया कमेटी सत्र 2025-26 का गठन मतदान प्रक्रिया के माध्यम से किया गया.

फोटो फाइल : 27 चितरपुर के – गौसिया कमेटी के लोग :- गांव में पहली बार मतदान प्रक्रिया से हुआ चुनाव, लोगों में दिखा उत्साह मगनपुर. गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में रविवार को अंजुमन गौसिया कमेटी सत्र 2025-26 का गठन मतदान प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. यह पहला मौका था जब गांव में पारदर्शी तरीके से चुनाव हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. मदरसा गौसिया दारूल केरात प्रांगण में आयोजित इस चुनाव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वैलेट पेपर के जरिए अपने प्रतिनिधियों का चयन किया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 18 जुलाई को अधिसूचना जारी, 23 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. 27 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. चुनाव में सदर और खजांची पद के लिए वोटिंग हुई. जबकि नायब सदर, सेक्रेटरी और नायब सेक्रेटरी पद पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. सदर पद पर गुलाम सरवर ने 243 मतों से जीत हासिल की, जबकि यहिया जफर को 160 व फिरोज राय को 75 मत प्राप्त हुए. खजांची पद पर अवेश अंसारी ने 311 मतों के साथ विजय प्राप्त की. नायब सदर पद पर मोहम्मद सगीर अहमद, सेक्रेटरी पद पर तनवीर आलम और नायब सेक्रेटरी पद पर मुख्तार आलम निर्विरोध निर्वाचित हुए. शाम पांच बजे शपथ ग्रहण के बाद कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें 23 कार्यकारिणी सदस्य और 8 सरपरस्त चुने गये. निर्वाचित सदस्यों ने पूरी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर मास्टर ऐनुल, हाजी अब्बास, जमाल मुज्तबा, बदरूद्दीन अहमद सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel