फोटो फाइल : 26 चितरपुर एफ – सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
फोटो फाइल : 26 चितरपुर जी – चंद्रशेखर पटवा
:- क्षेत्र के लोगों व क्लबों के सदस्यों में है उत्साह
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
चितरपुर. चितरपुर के शिवालय मंदिर प्रांगण में मंगलवार देर शाम ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि इस बार का रामनवमी पर्व ऐतिहासिक होगा. क्षेत्र के लोगों के अलावा विभिन्न क्लबों के सदस्यों में पर्व को लेकर उत्साह है. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को महासमिति के मुख्य संरक्षक बनाया गया. जबकि संरक्षक गोपाल चौधरी, कुलदीप सिंह, पीयूष चौधरी, सुनील यादव, मुकेश यादव, अध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, पीएन सिंह, भानु प्रकाश महतो, हर्ष चौधरी, सचिव विशाल सोनी, विष्णु प्रसाद, करण वर्मा, सह सचिव मिक्की चौधरी, विश्वास पोद्दार, राहुल प्रजापति, रवि रंजन प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र सोनी, पवन वर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार वर्मा, ऋतिक सोनी, उप कोषाध्यक्ष डब्लू साहू व रवि प्रजापति को बनाया गया. इसके अलावे मोहित प्रजापति, दीपक साव, राजू कुमार, प्रयाग साव, अनिल दांगी, परमेश्वर प्रजापति, पप्पू केवट, बाबू पांडेय, अमित वर्मा, विष्णु रविदास, अखिल वर्मा, अमर साव, सचिन कुमार, सत्येंद्र नायक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता ठाकुर प्रेतनाथ सिंह व संचालन तरुण कुमार वर्मा ने किया. रामनवमी जुलूस के दौरान अस्त्र शस्त्र परिचालन निर्णायक कमेटी में रवि रंजन प्रसाद गुप्ता, तरुण कुमार वर्मा एवं गौतम रविदास को रखा गया है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है