भुरकुंडा. नशे में धुत चालक गोपाल उरांव ने रविवार को मतकमा चौक से लेकर बिरसा चौक तक के रास्ते में चार गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसके बाद बिरसा चौक पर आक्रोशित लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया. गाड़ी को रोक कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गाड़ी (जेएच01डीबी-1126) को कब्जे में ले लिया. गोपाल को भी हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, गोपाल उरांव पोचरा का रहने वाला है. वह गाड़ी से सौंदा डी आ रहा था. इसी क्रम में रास्ते में उसने शराब का सेवन किया. इसके परिणामस्वरूप चार वाहनों में टक्कर मार दी. सबसे पहले लक्ष्मी टॉकिज के समीप दो बाइक को टक्कर मारी. इसके थोड़े आगे एक बोलेरो व बिरसा चौक के समीप एक अल्टो कार में टक्कर मार दी. गोपाल उरांव जिस गाड़ी से था, उस पर भारत सरकार लिखा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है