28 चितरपुर जे – मार्केट में पसरा गंदगी 28 चितरपुर के – मार्केट में जमा पानी 28 चितरपुर एल – मार्केट में सब्जी बेचते किसान 28 चितरपुर एम – किसान ललन कुमार 28 चितरपुर एन -गोला सीओ गोला. गोला के बनतारा स्थित डेली मार्केट में बारिश शुरू होने के साथ गंदगी चारों तरफ फैल गयी है. जगह जगह पानी जमा होने से पानी से बदबू आ रही है. इसके बीच में ही बैठ कर किसान सब्जी बेचने को मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि हजारों की संख्या में प्रतिदिन क्षेत्र के किसान सब्जी लेकर मार्केट पहुंचते हैं और दोपहर तक बैठकर सब्जी बेचते हैं. इसके अलावा दोपहर के बाद दुकान लगा कर सब्जी एवं कपड़ा सहित और सामग्री बेचते हैं. साफ- सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं होने से किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. किसान ललन कुशवाहा ने बताया कि हम लोग कई बार स्थानीय प्रशासन के समक्ष समस्या को रख चुके हैं, लेकिन इस पर किसी प्रकार कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लालू महतो सहित अन्य दुकानदारों ने भी बताया कि दुकान के सामने हम लोग खुद के खर्च से डस्ट गिरा कर गड्ढे को भर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ,डेली मार्केट सुंदरीकरण का कार्य वर्ष 2018-19 में पांच करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया था, लेकिन आज तक काम अधूरा पड़ा हुआ है. न्यू किसान मजदूर यूनियन के संयोजक चतुर्भुज कश्यप ने बताया कि हम लोग बराबर किसानों के हितों को लेकर पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है. उन्होंने मार्केट की साफ-सफाई करने की मांग की. सफाई करने का प्रयास किया जायेगा : सीओ : सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा कि मार्केट में साफ सफाई करने को लेकर अंचल कार्यालय की कोई जवाबदेही नहीं है. मार्केट जिला परिषद के अधीन है. फिर भी सामाजिक व्यवस्था से मार्केट की साफ-सफाई करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है