कुजू. कुजू कोयलांचल के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों 39 डिग्री सेल्सियस गर्मी व बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेलने को मजबूर हैं. मंगलवार सुबह से कुजू बाजार के केबल जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. इससे गर्मी में आमलोग काफी परेशान हैं. जब बिजली मिस्त्री को विद्युत ठीक करने को कहा जाता है, तो बताया जाता है कि जो केबल लगाया है, उन्ही द्वारा ठीक किया जायेगा. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. केबल लगाने वाला ठेकेदार विभाग की जिम्मेवारी बता रहा है, तो विभाग के अधिकारी ठेकेदार की लापरवाही बता रहे हैं. कुछ माह पूर्व में ही खुले तार को हटा कर ठेकेदार ने केबल लगाया. यह गर्मी आते ही खराब होने लगा. जब ठेकेदार के कर्मी इम्तियाज से पूछा गया, तो उसका कहना था कि हमलोग अपने काम में लगे हैं. कुजू क्षेत्र के जेइइ अजय कुमार कहते हैं कि ठेकेदार को जल्द से जल्द केबल बदलने के लिए कहा गया है. केबल बदले जाने पर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. निम्न स्तर के केबल लगाने के संबंधों में बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि निम्न स्तर का केबल लगा है या नहीं, यह तो ठेकेदार ही बतायेगा. इस पर हम कुछ नहीं कहा सकते हैं.
क्या कहते हैं उपभोक्ता : उपभोक्ताओं का कहना है कि केबल से अच्छा, तो खुले तार से विद्युत आपूर्ति ठीक थी. खराब होने पर देर रात में भी स्थानीय मिस्त्री मरम्मत कर देते थे. इससे विद्युत आपूर्ति की परेशानी नहीं होती थी. अब तो हर छोटे-बड़े काम के लिए विभाग ठेकेदार को जिम्मे बता कर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है