26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली शुरू, केबल में आने लगे फॉल्ट

गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली शुरू, केबल में आने लगे फॉल्ट

कुजू. कुजू कोयलांचल के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों 39 डिग्री सेल्सियस गर्मी व बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेलने को मजबूर हैं. मंगलवार सुबह से कुजू बाजार के केबल जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. इससे गर्मी में आमलोग काफी परेशान हैं. जब बिजली मिस्त्री को विद्युत ठीक करने को कहा जाता है, तो बताया जाता है कि जो केबल लगाया है, उन्ही द्वारा ठीक किया जायेगा. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. केबल लगाने वाला ठेकेदार विभाग की जिम्मेवारी बता रहा है, तो विभाग के अधिकारी ठेकेदार की लापरवाही बता रहे हैं. कुछ माह पूर्व में ही खुले तार को हटा कर ठेकेदार ने केबल लगाया. यह गर्मी आते ही खराब होने लगा. जब ठेकेदार के कर्मी इम्तियाज से पूछा गया, तो उसका कहना था कि हमलोग अपने काम में लगे हैं. कुजू क्षेत्र के जेइइ अजय कुमार कहते हैं कि ठेकेदार को जल्द से जल्द केबल बदलने के लिए कहा गया है. केबल बदले जाने पर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. निम्न स्तर के केबल लगाने के संबंधों में बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि निम्न स्तर का केबल लगा है या नहीं, यह तो ठेकेदार ही बतायेगा. इस पर हम कुछ नहीं कहा सकते हैं.

क्या कहते हैं उपभोक्ता : उपभोक्ताओं का कहना है कि केबल से अच्छा, तो खुले तार से विद्युत आपूर्ति ठीक थी. खराब होने पर देर रात में भी स्थानीय मिस्त्री मरम्मत कर देते थे. इससे विद्युत आपूर्ति की परेशानी नहीं होती थी. अब तो हर छोटे-बड़े काम के लिए विभाग ठेकेदार को जिम्मे बता कर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं.

33 घंटे के बाद आपूर्ति हुई बिजली : बताया जाता है कि कुजू नया बाजार की ओर बिजली मंगलवार से बंद थी. रातभर लोग गर्मी और मच्छर के बीच गुजारने को विवश रहे. आखिरकार 33 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel