रामगढ़. चाइल्ड वर्ल्ड स्कॉलर्स हाई स्कूल, मरार में शनिवार को एकल गीत गायन प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका गीतांजलि जाजू, प्रिया रानी, अनिमेष राज, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी व प्रमोद कुमार पाठक ने की. गीतांजलि जाजू ने निर्णायक मंडलियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कबीर के दोहे के माध्यम से विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास का महत्व बताया. प्रतियोगिता में 135 विद्यार्थियों ने भाग लिया. संचालन देवयानी शर्मा व फरहत आसिफा ने किया. विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी. विंसेंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया येलो डे : विंसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को येलो डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चे पीले रंग के कपड़े, टोपी व अन्य सामान पहनकर स्कूल पहुंचे थे. बच्चों के लंच बॉक्स में भी पीले रंग के व्यंजन थे. कार्यक्रम में फलों के राजा आम पर आधारित कविताएं व नाटक प्रस्तुत किये गये. विद्यालय की प्रधानाचार्या रितिका रानी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पीले रंग के महत्व की जानकारी देनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है