गिद्दी (हजारीबाग). प्रबंधन की लापरवाही और बिजलीकर्मियों की राजनीति से गिद्दी की मजदूर कॉलोनी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लचर हो गयी है. कॉलोनी में हर दिन घंटों बिजली गुल रहती है. गिद्दी मेन गेट में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. सामान उपलब्ध नहीं रहने का हवाला देकर बिजलीकर्मियों ने अपनी राजनीति के तहत रात में इसे ठीक नहीं किया. दो बिजलीकर्मियों ने शुक्रवार को फोरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उपस्थिति बना कर अपने काम पर घंटों नहीं गये. लगभग 30 घंटे के बाद दोपहर 12 बजे किसी तरह मेन गेट के ट्रांसफॉर्मर को ठीक किया गया. लंबे दिन से बिजलीकर्मियों के बीच राजनीति हो रही है. इसका प्रतिकूल असर मजदूर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर पड़ रहा है. फोरमैन राजकुमार यादव ने विद्युत अधीक्षण अभियंता गिद्दी, हसेंद्र कुमार सहित छह बिजलीकर्मियों ने अरगड्डा जीएम को एक-दूसरे के खिलाफ पत्र दिया है. मजदूरों ने कहा कि उनकी राजनीति में प्रबंधन अपनी कमियों को ढंकने का काम कर रहा है. इससे मजदूरों में नाराजगी है. गर्मी के मौसम में लगभग 300 क्वार्टर के मजदूर व लोगों को मेन गेट का ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से काफी परेशानी हुई. इस दौरान बिजलीकर्मियों की राजनीति चलती रही. यह एक दिन की बात नहीं है. लंबे दिन से उनकी राजनीति चल रही है. हसेंद्र कुमार, मनोज विश्वकर्मा, उपेंद्र प्रसाद, रवींद्र राम सहित अन्य ने जीएम को पत्र देकर इएंडएम के फोरमैन राजकुमार यादव के रवैये पर प्रश्न उठाया है. फोरमैन राजकुमार यादव ने विद्युत अधीक्षण अभियंता, गिद्दी को पत्र देकर फिटर हसेंद्र कुमार व उपेंद्र प्रसाद पर उपस्थिति बना कर कार्य नहीं करने पर सवाल उठाया है. उन दोनों की राजनीति आने वाले दिनों में प्रबंधन के लिए भी मुसीबत बन सकती है. कॉलोनी में रोजाना चार घंटे से अधिक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली गुल रहती है. बिजली के लिए प्रबंधन मजदूरों के बेसिक वेतन का एक प्रतिशत लेता है. इसके बाद भी मजदूरों को सुचारूपूर्वक बिजली नहीं मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है