28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्दी सी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गिद्दी सी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गिद्दी (हजारीबाग). जैक द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय, गिद्दी सी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विज्ञान संकाय की परीक्षा में महाविद्यालय से 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 20 प्रथम व आठ छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विज्ञान संकाय में लक्ष्मी पटेल 410 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय टॉपर बनी हैं. अंकित प्रसाद 382 अंक व उत्तम कुमार महतो 372 अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में अमन कुमार, अंशु कुमार, मो आसिफ अंसारी, आकाश कुमार, महाराणा महतो, रोमी कुमार बेदिया, वसुंधरा कुमारी, प्रीतम कुमार सिंह, सोनी कुमारी, सुबोध कुमार चौधरी, चुकेंद्र महतो, सूरज कुमार, कोमल तिर्की, ओम कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, सूरज कुमार शाही, पंकज कुमार शामिल हैं. वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय से दो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. दोनों छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. महाविद्यालय के अध्यक्ष खीरू महतो, संरक्षक मांडू विधायक निर्मल महतो, सचिव बैजनाथ मिस्त्री, प्राचार्य डॉ डालेश कुमार चौधरी, लखीमनी बाला, व्याख्याता प्रो शारदा चौधरी ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel