22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार विकास योजनाओं को लेकर तत्पर : ममता

गोला प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत चोकड़बेडा में सोमवार को पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ममता देवी एवं जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया.

फोटो फाइल : 12 चितरपुर ई – योजना का शिलान्यास करती विधायक गोला. गोला प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत चोकड़बेडा में सोमवार को पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ममता देवी एवं जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया. विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा तत्पर है. ग्रामीणों की मांग के अनुसार योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है. ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने को लेकर मुख्यमंत्री सृजन योजना चालू किया गया है. ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. साथ ही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है. इसके अलावा सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि रामगढ़ जिला को प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपया डीएमएफटी फंड के तहत मिलता है. जिससे क्षेत्र में विकास योजनाएं संचालित हो रही है. उन्होंने कहा कि जिला में फंड का कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं की कार्य योजना बनाने की जरूरत है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मंशु बेदिया, कांग्रेस नेता मनोज कुमार कोटवार, कौलेश्वर बेदिया, छोटू रजवार, मानिक पटेल, तस्लीम अंसारी, सूरज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel