रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी भाषण प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता छात्रों में आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच व संप्रेषण क्षमता को विकसित करती है. प्रतियोगिता में कक्षा आठ व नौ से प्रियांशी ने प्रथम, सौम्या कुमारी व श्रेयांश ने द्वितीय तथा करमप्रीत सिंह नार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा छह व सात से हरसिरत ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय, साक्षी व श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संचालन छात्रा अनुश्री व एंजल राय ने किया. मौके पर परमदीप सिंह कालरा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जॉली, सरदार नरिंदर पाल सिंह गुजराल, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, सतिंदर सिंह होरा, विक्रमजीत सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह चाना, रमन बेदी, करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी