गिद्दी (हजारीबाग). चार श्रम कोड को रद्द करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रतिवाद सभा की. इसकी अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, सीपी संतन, अरुण कुमार सिंह, कमरूद्दीन खान, दीपक कुमार, दशरथ करमाली, देवनाथ महली, प्रदीप रजक ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि देश की मौजूदा हालात को देखते हुए देशव्यापी हड़ताल अब नौ जुलाई को रखी गयी है. वक्ताओं ने कहा कि चार लेबर कोड मजदूर विरोधी है. सरकार से इसे तुरंत रद्द करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है. वक्ताओं ने मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर बिजेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार उपाध्याय, अशोक करमाली, चंदन सिंह, साबिर अंसारी, सतीश कुमार, सुनील कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजेश बेदिया, नागेश्वर महतो, दिनेश गोप, महादेव मांझी, संतोष सिंह, माथुर राम, अरविंद उपाध्याय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है