::::
गिद्दी. देशव्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को रैलीगढ़ा में पीट मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह ने की. पीट मीटिंग में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सिंह, देवनाथ महली, गौतम बनर्जी, प्रदीप रजक, शशिभूषण सिंह, दीपक कुमार ने अपनी-अपनी बातें रखी. मजदूर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी हैं. सरकार मजदूरों पर लगातार हमला कर रही है. 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड बना दिया गया है. यह मजदूरों के हित में नहीं है. मजदूर नेताओं ने कहा कि नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल आयोजित की गयी है. मजदूरों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. संचालन मो साबिर ने किया. पीट मीटिंग में अवधेश कुमार उपाध्याय, सीएस वर्मा, प्रकाश महली, महादेव मांझी, बिरजा बेदिया, रासो सिंह, दशरथ करमाली, सुबोध नायक, संतोष राउत, भगवान गोप, सुशील उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है