वन विभाग ने ग्रामीणों से की हाथियों से दूर रहने की अपील गोला. गोला वन क्षेत्र के सोसोकला एवं सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी के किनारे बुधवार सुबह हाथियों का झुंड पहुंच गया. इससे ग्रामीणों में दहशत है. बताया जाता है कि झुंड में एक बच्चा सहित पांच हाथी हैं. हाथियों ने कई लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने की सूचना पाकर उक्त दोनों गांव के अलावा आस-पास गांव के सैकड़ों लोग हाथियों को देखने के लिए पहुंच गये. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची. टीम ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की. वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है. शाम ढलने के बाद हाथी भगाओ दल के सहयोग से हाथियों को भगाया जायेगा. गौरतलब हो कि गोला वन क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आये दिन जंगली हाथियों के उत्पात से फसलों व मकानों को नुकसान होते रहता है. कई बार हाथियों से जान-माल की भी क्षति हो चुकी है. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है