कांग्रेस नेता ने स्वास्थ्य विभाग के एमडी से की मुलाकात रामगढ़. कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एमडी कॉरपोरेशन अबू इमरान से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन व आम जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. बजरंग महतो ने रामगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी दी. उन्होंने विभागीय स्तर पर विशेष पहल करते हुए ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की तैनाती, दवाओं की नियमित आपूर्ति व एंबुलेंस सुविधा को सुदृढ़ करने की मांग की. अबु इमरान ने सभी मामले पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनहित में लगातार सक्रिय है. आने वाले समय में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर किया जायेगा. मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है