गिद्दी (हजारीबाग). सपोर्ट संस्था के बैनर तले कॉमन ग्राउंड के तहत प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक बुधवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपा देवी ने की. बैठक में बीडीओ अनु प्रिया ने सपोर्ट संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हितधारकों के सहयोग से प्रखंड में कार्यों को पूरा किया जायेगा. अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने कहा कि प्रखंड में आवश्यक संसाधनों के विकास के लिए सरकारी जमीन मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा. प्रमुख दीपा देवी ने हितधारकों से प्रखंड के विकास में मिल कर काम करने को कहा. सपोर्ट संस्था की श्वेता बारा ने विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अपनी बातें रखी. जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, सपोर्ट संस्था के अभिजीत जाना ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. संचालन सपोर्ट संस्था के विनोद कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अजीत तिवारी ने किया. बैठक में लखनलाल महतो, देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, उमेश करमाली, रिंकी देवी, सीमा देवी, रीमा कुमारी, मनोज टुडू, मनीष महतो, सुनीता देवी, गोदावरी देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है