गिद्दी (हजारीबाग). वित्त रहित संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर व किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय, गिद्दी सी में शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल की गयी. होसिर महाविद्यालय के प्राचार्य खेमनाथ महतो व गिद्दी सी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डालेश कुमार चौधरी ने कहा कि राज्यकर्मी का दर्जा देने, 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है. हड़ताल के कारण महाविद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा. आंदोलन में शारदा चौधरी, एके वर्मा, दीपचंद महतो, महावीर स्वांसी, डॉ जगतपाल टुंडवार, अरुण रजक, चंदन झा, जया भारती, प्रियंका, युगल महतो, परमेश्वर, प्रमोद, वरुण कुमार, दानो महतो, धर्मेंद्र प्रजापति, कुमार विनोद, सुनीता कुमारी, रीता रानी, पिंकी, संतोष, सबिता, मणिलाल, पुष्पा, बलराम, मनीष, मुरलीधर, लाछो, योगेंद्र, दुबराज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है