चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर जामा मस्जिद के समीप एक खपरैल मकान में बीती रात आग लग गयी. इससे यहां थोड़ी देर के लिए अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि हुसैन खान, खुर्शीद खान और मुन्ना खान के इस घर में शॉट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई. इससे घर एवं घर में रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी थी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर पानी डाल कर घटना के लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. इससे आग ज्यादा दूर तक नहीं फैली. हालांकि, अगलगी के समय घर में कोई नहीं था. इससे बड़ी घटना टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है