भदानीनगर. चैनगड़ा गांव में घरेलू विवाद के बाद पत्नी नवमी देवी ने पुत्र बॉबी कुमार के साथ मिलकर पति किशोर महतो के साथ मारपीट की. इसमें पति घायल हो गये. घटना के बाद पति शिकायत दर्ज कराने भदानीनगर ओपी पहुंचा. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. किशोर महतो ने बताया कि काम से घर लौटने के बाद पत्नी से खाना मांगा, लेकिन पत्नी व पुत्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. किचन में रखे तेज औजार से सिर व हाथ पर वार कर दिया. इधर, पत्नी नवमी देवी ने कहा कि वह किसी काम को लेकर रामगढ़ गयी थी. घर पहुंचने पर पाया कि पति घर में घायल पड़े हैं. बेटे से पूछने पर उसने बताया कि वह घर में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान, पिता ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध में धक्का देने पर वह दीवार से टकरा कर गिर गये. पत्नी का कहना है कि पति अक्सर नशे में घर के लोगों से मारपीट करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है