21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम.. मुहल्ला अभियान.गंदगी परेशान हैं लोग, सरकारी भवन पर है अवैध कब्जा

प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये मुहल्ला अभियान के तहत रामगढ़ शहर के छावनी परिषद क्षेत्र के जामा मस्जिद मुहल्ला और नायक टोला की बुनियादी समस्याओं को उजागर किया गया है.

फोटो फाइल 6आर-1- बबलू खान, फोटो फाइल 6आर-2-सलामत रजा, फोटो फाइल 6आर-3-सुरेंद्र नायक, फोटो फाइल 6आर-4-फैयाज अहमद, फोटो फाइल 6आर-5-सुमबुल बेगम, फोटो फाइल 6आर-6-सिराज खान, फोटो फाइल 6आर-7- सरकारी भवन पर अवैध कब्जा, फोटो फाइल 6आर-8- टुटी व संकरी नाली, फोटो फाइल 6आर-9- स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया सप्लाई पाइप में नल का अभाव. रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के जामा मस्जिद मुहल्ला और नायक टोला की जमीनी हकीकत रामगढ़. प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये मुहल्ला अभियान के तहत रामगढ़ शहर के छावनी परिषद क्षेत्र के जामा मस्जिद मुहल्ला और नायक टोला की बुनियादी समस्याओं को उजागर किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य है कि स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग इन समस्याओं को गंभीरता से लें और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठायें. यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है. यहां के निवासी दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. जल आपूर्ति की बदहाली मुहल्ले में जल आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. सप्लाई वाटर की आपूर्ति अनियमित है और केवल 15–20 मिनट के लिए ही पानी मिलता है. कई घरों तक पानी का कनेक्शन नहीं है, जिससे लोगों को टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है। तीन स्थानों पर पाइप लगाये गये हैं, लेकिन उनमें नल नहीं लगे हैं, जिससे पानी व्यर्थ बहता है. हाल के दिनों में सप्लाई का पानी गंदा आ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गये हैं. सफाई और नालियों की समस्या मुहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. कूड़ेदान की नियमित सफाई नहीं होती और सड़क पर ही कूड़ेदान रख दिये गये हैं, जिससे आवागमन में बाधा होती है. नालियां संकरी और जर्जर हैं, जिन्हें 15–20 साल पहले बनाया गया था. चूहों के कारण कई स्थानों पर नालियां धंस गयी हैं. नियमित सफाई और नालियों की मरम्मत की सख्त जरूरत है. बिजली और रोशनी की कमी मुहल्ले में 90 प्रतिशत से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हैं. इससे रात के समय अंधेरा छा जाता है और लोगों को असुरक्षा का अनुभव होता है. शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. सरकारी भवनों पर अतिक्रमण जामा मस्जिद के सामने स्थित भगत सिंह क्लब और सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा है. इन भवनों में गंदगी फैली हुई है और स्थानीय लोग इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. यह सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है और प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. मुहल्ले वासियों की आवाज़ बबलू खान ने बताया कि सफाई कर्मी मनमानी करते हैं और किसी की नहीं सुनते. सलामत रजा ने चूहों के प्रकोप और नालियों की मरम्मत की मांग की. सुरेंद्र नायक ने बताया कि सप्लाई का पानी बहुत कम समय के लिए आता है और नल नहीं लगे हैं. फैयाज अहमद ने कहा कि लाइटें खराब हैं और कोई सुनवाई नहीं होती. सुमबुल बेगम ने सरकारी भवनों पर कब्जे और नालियों की समस्या उठायी. सिराज खान ने बताया कि गंदा पानी सप्लाई हो रहा है और नल न होने से पानी व्यर्थ बहता है. मांगें नालियों की मरम्मत और चौड़ीकरण सप्लाई पाइपों पर नल लगाना और नियमित जल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट की मरम्मत सरकारी भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराना नियमित सफाई अभियान चलाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel