इनरव्हील क्लब का पदस्थापना समारोह संपन्न रामगढ़. इनरव्हील क्लब के पदस्थापना समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसका उद्घाटन चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल की संस्थापक गीतांजलि जाजू व क्लब के पदाधिकारियों ने किया. गीतांजलि जाजू ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने अपनी अलग पहचान बनायी है. क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को रखा. क्लब के प्रति बेहतर कार्य करनेवाले सदस्यों को सम्मानित किया. उन्होंने नये सत्र 2025-26 की अध्यक्ष नमिता व सचिव जेनेशा वडेरा को प्रभार सौंपा. अध्यक्ष नमिता ने क्लब के सदस्यों के प्रति अभार जताया. समाजसेवा के कार्यों व क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहभागिता निभाने की अपील की. मंच संचालन जसविंदर होरा व धन्यवाद ज्ञापन रेणु मेवाड़ ने किया. मौके पर रेणु मेवाड़, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, श्रमिष्ठा दत्ता, अनुराधा, मधु बरेलिया, जसमीत सोनी, दीपा, मधु अग्रवाल, प्रियंका जैन, नीतू अग्रवाल, ममता बसंत, पिंकी बंसल, नम्रता जैन, पिंकी गांधी, विजयलक्ष्मी अयंगर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है