रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट की कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेया मेहता का चयन इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना के लिए हुआ है. राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने से विद्यालय व रामगढ़ जिला का नाम रोशन हुआ है. विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, झारखंड के तत्वावधान में 16 मई को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में श्रेया के विचार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सराहा गया. प्रतियोगिता में झारखंड के 42,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें से केवल 15 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है. रामगढ़ की श्रेया नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने कहा कि सृजनशीलता व लगन से ही नये भारत का निर्माण संभव है. श्रेया की सफलता कठिन परिश्रम व रचनात्मक सोच का परिणाम है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह, सेना मेडल ने भी श्रेया को शुभकामना दी है. श्रेया की यह उपलब्धि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो नये विचारों को आकार देने का साहस रखते हैं. श्रेया ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों के लगातार मिलने वाले प्रोत्साहन के कारण वह राज्य में इंस्पायर अवार्ड के लिए स्थान बनाने में सफल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है