21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससमय पेंशन की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश

जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में सोमवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा उपायुक्त ने की

रामगढ़. जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में सोमवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा उपायुक्त ने की. बैठक के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शंकर प्रसाद द्वारा उपायुक्त को रामगढ़ जिले में केंद्र व राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 25890 लाभुकों को मार्च 2025 तक पेंशन प्रदान कर दिया गया है. आवंटन के अभाव के कारण लाभुकों को अप्रैल से जुलाई का भुगतान नहीं किया जा सका है. उपायुक्त ने विभाग से समन्वय करते हुए लाभुकों को ससमय पेंशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 131423 लाभुकों को मई 2025 तक का सम्मान राशि उपलब्ध करा दी गयी है. उपायुक्त ने ससमय लाभुकों को सम्मान राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. … उपायुक्त ने जिला आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की फोटो फाइल 7आर-3- आपूर्ति विभाग के कार्यों की जानकारी लेते उपायुक्त. रामगढ़. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति के कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों के आलोक में किये गये कार्यों की जानकारी ली. उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग व पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति के संबंध में प्रखंड वार रूप से जानकारी ली. साथ ही उपायुक्त ने खाद्यान्न की रखरखाव के लिए बनाए गए गोदाम के संबंध में भी जानकारी ली. बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने उपायुक्त को आपूर्ति विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग को कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel