22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के बाद सड़कों पर हो जाता है जलजमाव, परेशान होते हैं लोग

बारिश के बाद सड़कों पर हो जाता है जलजमाव, परेशान होते हैं लोग

:::पंचवटी अपार्टमेंट के लोगों की व्यथा …पानी जमा होने से पैदल चलना भी हो जाता है मुश्किल ::::प्रशासन से जल निकासी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग रामगढ़. रांची-हजारीबाग मार्ग (पुराना एनएच-33) स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के समीप जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाता है. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है. बरसात में नाली जाम हो जाती है. बारिश के दिन में लगातार जलभराव से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल जाने वाले बच्चे व मरीज परेशान रहते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है. पानी जमने से परेशान रहते हैं मुहल्लेवासी : पंचवटी आइवीवाइ निवासी शिक्षिका पूनम वर्मा ने कहा कि बारिश होने के बाद सड़क पर पानी जमा हो जाता है. स्कूल व काम पर जाने में भी परेशानी होती है. पैदल चलनेवाले स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं. सुमन अग्रवाल ने कहा कि बरसात के दिन में इस क्षेत्र में चलना मुश्किल हो जाता है. लगातार पानी बहने से दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. घर से निकलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. विकास अग्रवाल ने कहा कि नाली की सफाई व जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है. पंचवटी अपार्टमेंट के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने कहा कि अपार्टमेंट से बाहर निकलते ही जाम में फंस जाते हैं. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी व स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान हैं. मरीजों को भी आने -जाने में परेशानी होती है. प्रशासन को जल निकासी की उचित व्यवस्था करनी चाहिए. सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपार्टमेंट के लोगों को छोटी-छोटी आवश्यकता के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel