22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइप क्षतिग्रस्त होने से गिद्दी सी में तीन दिन से जलापूर्ति बाधित

पाइप क्षतिग्रस्त होने से गिद्दी सी में तीन दिन से जलापूर्ति बाधित

मजदूर नेताओं ने की प्रबंधन से वार्ता, पाइप को किया जा रहा है दुरुस्त गिद्दी. पाइप क्षतिग्रस्त होने से गिद्दी सी मजदूर कॉलोनी में पिछले तीन-चार दिन से पेय जलापूर्ति बाधित है. इससे मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, गिद्दी सी मजदूर कॉलोनी में एक नंबर क्वायरी से पेयजलापूर्ति की जाती है. जो पानी आपूर्ति की जाती है, वह काफी दूषित रहता है. मजदूरों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से कई बार की है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि क्वायरी में जहां से गंदा पानी बह कर जाता है, उसे मिट्टी-पत्थर से बांधा गया था. पिछले दिन हुई लगातार बारिश से यह क्षतिग्रस्त हो गयी. डोजर मशीन से पिछले दिन इसे ठीक किया गया था. इसी दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण पेय जलापूर्ति बाधित है. मजदूरों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह व जन्मेजय सिंह ने प्रभारी परियोजना पदाधिकारी रामाशीष राम, सिविल विभाग के अधिकारी अंशु अग्रवाल व नासिर से वार्ता की. इसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक किया जा रहा है. पेय जलापूर्ति से जुड़े सीसीएलकर्मी राजेश शर्मा ने कहा कि कॉलोनी में जल्द ही पेय जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel